(1) मुख्य द्वार सामने भारी पत्थर, गड्डे व उबड़-खाबड़ जगह नहीं होनी चाहिए क्योंकि ये बाधाएं आने की निशानी होती हैं।
(2) घर के मुख्य द्वार को साफ सुथरा रखें क्योंकि अंग्रेजी में एक कहावत है "first impression is the last impression" गली में जाते हुए व्यक्ति के अंदर भी ये विचार पैदा होंगे कि इस घर के दरवाजे पर इतनी सफाई है तो अंदर और भी ज्यादा होगी
ये सकारात्मक विचार(positive thoughts)आपके घर के अंदर तक चले जाते हैं क्योंकि विचारों में बहुत ताकत होती है।
(3) मेन गेट अंदर की तरफ खुलना चाहिए और दो पल्ले का होना चाहिए।
(4) मेन गेट के अंदर प्रवेश के बाद अंदर की तरफ ईशान कोण में एक सूर्यमूखी (सुरजमूखी) का पौधा अवश्य लगाएं
इसे आप गमले में भी लगा कर रख सकते हैं ये ध्यान रहे कि सुर्य का प्रकाश इस पर पड़ना चाहिए यदि ईशान कोण में किसी कारण वश प्रकाश न आता हो तो जहां प्रकाश आता हो वहां रख दें ,
आप को बता दूं कि ये सुर्य देव का पौधा है और सुर्य से हमें सबसे ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा(positive energy) मिलती है अतः आप इसे जरूर लगाएं, इस पौधे से लक्ष्मी का वास भी होता है ऐसा माना जाता है।
(5) घर को साफ व व्यवस्थित रखें, रसोईघर में बर्तन व खाने की चीजों के अलावा और कुछ ना रखें
(6) घर में बैडसीट तकिया कवर आदि फटे हुए ना हों और मैले ना हों
(7) घर में टेलीविजन की आवाज इतनी तेज ना हो कि पड़ोसीयों तक चली जाए , क्योंकि उनके मन में आपके प्रति नफ़रत की भावना पैदा हो सकती है जो कि बहुत ज्यादा नकारात्मक ऊर्जा(negative energy)लेकर आती है।


Very nice
ReplyDelete