सबसे पहले एक जरूरी सूचना जिसका पालन करना जरूरी है
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई जानकारी व सलाह का पुर्ण रुप से पालन करें।
कोरोना (Covid-19) एक वायरस से उत्पन्न होने वाली भयंकर महामारी है इससे बचाव ही इसका सबसे कारगर इलाज है।
अतः फल सब्जियों के बारे निम्नलिखित सावधानियां बरतें
- खरीदी करने जाते समय अपने साथ ढक्कन वाली बाल्टी(bucket) लें जाएं।
फलों का चुनाव दूर से ही कर लें उन्हें छुएं नहीं।
सब्जी विक्रेता को बोलकर खरीदी गई फल सब्जी बाल्टी(bucket) में डलवा लें।
बाल्टी को घर के बाहरी हिस्से में रख दें और साफ करने के बाद अंदर ले जाएं।
निम्न तरीके से साफ करें
एक अलग बर्तन में गर्म पानी इतना लें जितना कि फल सब्जी पानी में डूब जाएं
दो बड़ी चम्मच(tablespoon) सिरका पानी में घोल लें
फिर पानी को बाल्टी में डाल दें और इसे घंटा भर रहने दें तथा बाद में प्रयोग करें।
यदि किसी कारण वश सिरका उपलब्ध ना हों तो इसके स्थान पर दो निम्बूओं का रस और दो चम्मच नमक ले सकते हैं।


बहुत अच्छी जानकारी है लोग उन तक ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे
ReplyDelete