नमस्कार दोस्तों आप सभी का 'उपयोगी बातें' ब्लॉग के एक नए पोस्ट में स्वागत है ! आज हम बात करेंगे सुंदर वादियों के बीच ,विशालकाय पर्वतों के मध्य में स्थित Lahaul and spiti ( Wikipedia lahaul & spiti ) रीजन के बारे में! कोरोना महामारी की वजह से लगे इस लंबे लाॅक डाउन और तनाव भरी स्थिति के बाद अब आखिरकार inter state borders खुल चुके हैं तो अपने दिमाग को फ्रेश करने के लिए पहाड़ों की ओर रुख करना लोग पसंद करते हैं तो आज हम लाहौल स्पीति के बारे में बात करेंगे |
एक लंबे अंतराल के बाद पधारने पर लाहौल स्पीति आपको कुछ ऐसी नजरों से स्वागत करेगा मानों वह भी आप से अधिक अकेलापन महसूस कर रहा था! अत्यंत आकर्षक और मन में बस जाने वाले दृश्यों को देखकर आपको यह लगेगा कि आप स्वर्ग में पहुंच गए हैं यह क्षेत्र जितना खूबसूरत है वहां का जनजातीय जीवन उतना ही कठिनाइयों और परेशानियों भरा है !
हिमालय की ऊंची चोटियों मैं बसे में होने के कारण तथा बहुत अधिक उंचाई पर होने के कारण वहां पर ऑक्सीजन की कमी तथा अत्यधिक ठंड लोगों को तथा टूरिस्टों को बहुत परेशान करती है! पहले लाहौल और स्पीति समस्त भारत से 4 से 6 महीने के लिए कटा रहता था परंतु अब 2020 में हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी के द्वारा भारत को समर्पित एक टनल जिसका नाम अटल टनल(Atal tunnel - Wikipedia) है चालू कर दिया गया है,अब वहां लाहौल स्पीति पहुंचना काफी आसान हुआ है क्योंकि अब आपको वहां पहुंचने के लिए विशालकाय रोहतांग दर्रा को पार नहीं करना पड़ेगा और आपकी यात्रा के 5 से 6 घंटे कम हो जाएंगे!
लाहौल स्पीति हेड क्वार्टर काजा जाने के लिए आप बस ले सकते हैं, मनाली से तथा दूसरी तरफ शिमला से रेकांग पिओ और(Reckong Peo)रेकांग पिओ से काजा तक तथा अगर आप अपने खुद के वाहन से जाना चाहते हैं तो भी आप आराम से यात्रा कर सकते हैं परंतु ध्यान रहे के रास्ते बड़े ही दुर्गम पतले तथा बड़े ही खतरनाक मोड़ है तो सुरक्षा के लिहाज से आप अपने साथ कोई एक्सपर्ट ड्राइवर ही ले जाएं तो अच्छा है ।
गाड़ी highest ground clearance (SUV type)
वाली ही चुने कयोंकि रास्ता पथरीला व उचां नीचा होने के कारण नीची गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने का खतरा रहता है! अतः इस बात का ध्यान रखें की गाड़ी अच्छे ग्राउंड क्लीयरेंस वाली हो आप अगर चाहे तो अपनी बाइक से भी ट्रैवल कर सकते हैं मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि आप शिमला की तरफ से जाएंगे क्योंकि शिमला की तरफ से एल्टीट्यूड धीरे धीरे बढ़ता है तथा हमें शारीरिक परेशानी महसूस नहीं होती, तथा इसके विपरीत मनाली की तरफ से जाने से एकदम से हाइट बढ़ने के कारण एक्यूट माउंटेन सिकनेस की बीमारी से आप का सामना हो सकता है शिमला की तरफ से जाने में आपको का जातक रोड मिलेगा रोड सकरा खतरनाक तथा दुर्गम है वहां पर ऊपर से पत्थर गिरना रास्ते बंद हो जाना आम बात है तथा जाने से पहले पूरी तैयारी के साथ जाएं काजा से मनाली जाने के लिए कोई रोड नहीं है वह प्योर एडवेंचर है आपको ऐसा लगेगा कि आप लेह लदाक पहुंच गए हैं !
Kaza पहुंचने के बाद मुख्य पर्यटक स्थल:--
1 . Key monastery (14 kms from kaza)
2. Hikkim post office (World's highest post office:- 16 kms from kaza
3. A Buddha statue in langza (further 8.1 kms from hikkim post office)
4. Chicham bridge (19 kms from kaza on the way to manali)
5. Kunzum pass
काजा में रहने के लिए होटल तथा होमस्टे आराम से आपको मिल जाएंगे काजा में एक छोटी मार्केट भी हैं एकमात्र पेट्रोल पंप है जो पूरे विश्व में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है यहां पर एक decathalon का शोरूम भी है काजा में लगभग जरूरत की सभी चीजें मिल जाती हैं आपको मैकेनिक एटीएम पेट्रोल पंप आदि यहां मिल जाएगा इसके अलावा आसपास कोई पेट्रोल पंप नहीं है तो यहां से टैंक फुल जरूर करवा लें !जब भी आप यात्रा शुरू करें तो कोशिश करें की अगली जगह अंधेरा होने से पहले तक पहुंच जाएं ,अर्थात स्पीति वैली में रात को ट्रैवल करना उचित नहीं है क्योंकि रात को सड़क पर नदी के पानी का बहाव बढ़ जाता है तथा जंगली जानवरों का भी खतरा होता है !आशा करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी , यदि पंसद आए तो शेयर करना न भूलें !
धन्यवाद🙏
Bhoot shi kaam bhaisaab lage raho
ReplyDeleteNice 😊👍
ReplyDeleteBoht upyogi jaankari h ye to
ReplyDeleteThanks Choudhary saab
Gchhh
ReplyDelete