आज हम triund trek के बारे में बात करेंगे|
यह एक बहुत ही आसान, छोटा तथा पहली बार ट्रैक करने वाले लोगों के लिए उत्तम है|
यह दिल्ली और चंडीगढ़ आदि स्थानों से वीकेंड ट्रिप के लिए बहुत ही मशहूर है| कांगड़ा वैली में स्थित इस ट्रैक पर आपको , पहाड़ों की ऊंची चोटियों पर बर्फ देखने को अवश्य मिलेगी|
यह ट्रैक 9 kms का है , जिसमें 4 किलोमीटर थोड़ा कठिन बाकी आसान track है | पूरे ट्रैक में अत्यंत सुंदर तथा मन को लुभावने दृश्य आपको देखने को मिलेंगे।
यह track photography के नजरिये से भी उत्तम है|
अगर आप अपना पहला ट्रैक करने जा रहे हैं तो मैं आपको यही सुझाव दूंगा कि आप triund ट्रैक से स्टार्ट करें क्योंकि यह आसान होने के साथ-साथ अत्यंत लुभावना और सुंदर है|
यह ट्रैक लगभग पूरे साल ही खुला रहता है परंतु मॉनसून के मौसम में अत्यधिक बारिश होने के कारण यहाँ थोड़ी कठिनाई होगी, यह ट्रैक मार्च से दिसंबर तक किया जा सकता है
इस ट्रैक को करने के लिए आपको कोई अलग से ट्रैकिंग औजार खरीदने की जरूरत नहीं है एक नॉर्मल जैकेट , अच्छे ग्रुप के जूते और पीने का पानी काफी होगा |
अगर आप triund top पर सितारों से भरे आसमान के नीचे टेंट के भीतर एक यादगार रात नहीं बिताना चाहते तो आप यह ट्रैक 1 दिन में पूरा कर सकते हैं परंतु मैं आपको यह सुझाव दूंगा कि आप एक रात triund टॉप पर टेंट के अंदर व्यतीत
जो लोग पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश के निवासी हैं उनके लिए तो triund week end trip बन सकता है , पर्यटकों के अत्यधिक मनपसंद ट्रैक में से एक triund ट्रैक है |
करने का एक्सपीरियंस जरूर करें|
ट्रैक करते समय आपको रास्ते में अनेक छोटे छोटे कैफे मिल जाएंगे , जिनसे आप पानी chai coffee आदि खाने की सामग्री ले सकते हैं |
यह ट्रैक मैकलोडगंज से 4 kms उपर से शुरू होता है, वहां तक आप अपना साधन लेकर जा सकते हैं | वहां आपको रहने के लिए होटल and टेंट मिल जाएंगे , तो आप वहां एक रात रुक कर अगली सुबह ट्रैक शुरू कर सकते हैं|
यहाँ ट्रैक करने के लिए आपको मैकलोडगंज पहुंचना पड़ेगा जिसके लिए दिल्ली से सीधी बस सर्विस उपलब्ध है, एवम आप अपना खुद का वाहन लेकर भी जा सकते हैं| यहाँ ट्रैक आसान, सस्ता एवम छोटा होने के साथ साथ बहुत ही सुन्दर तथामन को प्रसन्न करने वाले दृश्यों से भरा है |
मैकलोडगंज धरमशाला से ६.४ kms की दूरी पर है , तो आप अगर जब भी triund ट्रैक करें तो धरमशाला में स्थित धरमशाला क्रिकेट स्टेडियम भी जरूर देखने जाएं , अत्यंत ही सुंदर लगेगा |
इस ट्रैक को आप जब भी चाहे बिना डर के आराम से के सकते है , यह इतना आसान है दोस्तो , अगर आपको विश्वास नहीं तो आगे आने वाले पोस्ट्स में हम जब कुछ अत्यधिक कठिन ट्रैक की जानकारी लेंगे तब हो जाएगा |
धन्यवाद🙏


Can't wait to go there
ReplyDelete