Google adsense का लाभ लेने के लिए पहले आपको अपनी website को google AdSense से approve करना पड़ेगा, जो की कोई राम कहानी नही है, लोगों ने बस इसको complicated बना दिया है, YouTube पर views लेने के लालच से| आप बस नीचे दी गई बातों को ध्यान में रखिए और निश्चिंत होकर adsense का लाभ उठाने के लिए तैयार हो जाओ|
ध्यान देने वाली कमाऊ बातें:-
1.सबसे पहले आपके पास एक custom domain or hosting होना अनिवार्य है| जो की आप आसानी से GoDaddy आदि से खरीद ले , सस्ता पड़ेगा|
2.उसके बाद अब कम से कम १५ post लिखें , (ध्यान रहे कहीं से copy करके ना डाले, google आपसे ज्यादा समझदार है)
3. Post likhte समय अच्छे keyword चुने, search description में आपकी post से related सभी keywords डाल दें, यह आपकी google ranking में मदद करेगा|
4. Post डालते समय कोशिश करें की १००० words की limit को touch हो, लम्बी पोस्ट Google पर जल्दी rank होती है।
5. 15 post डालने के बाद apply करें, जिस दिन apply करें, उस दिन से daily एक पोस्ट जरूर डालें|
आपको जरूर google adsense approval मिलेगा|
मैने मेरी इस website pr १२ posts में adsense approval प्राप्त किया है , तो यह आजमाया हुआ तरीक़ा है, सुनी सुनाई बातें नहीं|
धन्यवाद।

Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.