अगर आप भी अपने Gmail का पासवर्ड भूल गए हैं और Login नहीं कर पा रहे हैं तो चिंता नहीं करें आज मैं आपको इसका समाधान बताने जा रहा हूं यदि आपने काफी बार forget password वाले option पर click करके try किया है परंतु आप असफल रहे हैं तो भी चिंता ना करें।
आपको बस google search में लिखना है recover Gmail और नीचे दिए गए पहले option account recovery-sign in-google accounts पर क्लिक करना है।
उस पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका यूजरनेम मांगा जाएगा वह प्रदान करें।
फिर आपके सामने कुछ ऐसी एक window open हो जाएगी जिसमें आपको अपनी gmail id का जो recent password याद हो जो आपने कभी लगाया था, उसे यहां दर्ज करें।
फिर कुछ इस तरह का interface आपके सामने खुल कर आ जाएगा। अब यदि आपके पास वह मोबाइल है जिसमे आपने अपनी id login कर रखी थी, तो यहां yes के button पर press करें , उसके बाद आपके फोन में प्राप्त एक notification पर yes करें और आपके सामने new password के लिए window open हो जाएगा।
अगर आपके पास आपका मोबाइल नहीं है तो आप try another way पर tap करें , अब यदि आपके id mei mobile no. आपने add कर रखा था तो उसे दर्ज करें और otp आने पर उसे दर्ज करें , तथा उपर की तरह ही New password बना लें।
अब यदि आपने मोबाईल न. भी add नहीं कर रखा है तो आपसे आगे try another way पर tap करने के बाद आपसे एक alternate email address मांगेगा , उसमे आप अपने किसी दोस्त या परिवार के सदस्य का email address डाल दें, क्योंकि google के कर्मचारी आपसे वहीं पर संपर्क करेगा और आपकी Gmail ki recovery में आगे की मदद करेंगे।
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.