Image credit: A Peña J David
यह दिलचस्प और हैरान कर देने वाली खबर वर्ष 2018 की है जहां कोलंबिया में नीग्रो नाम के एक कुत्ते ने बड़ी ही चतुराई दिखाते हुए एक पत्ते का प्रयोग cookie (कुकी) खरीदने के लिए किया।
दरअसल यह कुत्ता पिछले पांच वर्षों से तकनीकी शिक्षा संस्थान मॉन्टेरी कैसनरे के परिसर में रहता है। इस संस्थान में पढ़ने वाले बच्चे और स्कूल का परिसर निगराे की देखभाल करते हैं। निगराे काे यहाँ खाना-पीना, रहने के लिए जगह और ढेर सार प्यार मिलता है।
संस्थान के बच्चे परिसर की दुकान से खाने के लिए कुकीज़ खरीदते वक़्त जब रुपये देते थे तब यह कुत्ता भी उन्हें ऐसा करते हुए हर रोज देखता था इससे उसको आइडिया आया कि दुकान वाले को कुछ देना पड़ेगा तभी वह खाने को कुकीज़ देगा
उसने दिमाग लगाया ओर पेड़ से टूटा हुआ एक पत्ता मुंह से पकड़कर उठाया और उसको लेकर शॉपकीपर के पास गया तथा उसने वह पत्ता काउंटर पर रख दिया और पूछ हिलाने लगा और आशा भरी नजर से शॉपकीपर की तरफ देखने लगा शॉपकीपर को भी समझते देर न लगी कि यह बच्चों की नकल करते हुए ऐसा कर रहा है साथ ही शॉपकीपर काफी हैरान व अचंभित था की एक कुत्ते में भी इतनी समझ कहां से आ गई क्योंकि कहते हैं ना नकल करने में भी अकल की जरूरत होती है ओर इस अकल का परिचय इस कुत्ते ने दिया, दुकानदार भी उसकी बुद्धि के आगे नतमस्तक हो गया और और एक कूकी कुत्ते को दे दी अब तो कुत्ते ने भी यह समझ लिया कि वह कामयाब हो गया और फ़िर हर रोज वह ऐसा करने लगा ।
नीग्रो ने अपनी बुद्धिमानी और चतुराई से सबको आश्चर्यचकित कर दिया यह देखना बड़ा ही अद्भुत लगता है कि कैसे उसने एक पत्ते का इस्तेमाल पैसे के रूप में किया।



Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.