यहां पहुंचकर आपका वापस आने का मन ही नहीं करता। ऊंचे ऊंचे पहाड़ों से घिरा होने के कारण मौसम लगभग ठंड भरा ही रहता है। सर्दियों के मौसम में यहां बर्फ की एक चादर बिछ जाती है जो की अत्यन्त ही सुन्दर लगती है ।
अतः इस बर्फ के कारण कुछ दिन सर्दियों में srinagar का रास्ता बन्द कर दिया जाता है, इसका कोई निश्चित काल नहीं है, यह बर्फ गिरने पर निर्भर करता है, जब तक बर्फ पूरी तरीके से हटा नहीं दी जाती तब तक रास्ता बन्द रहता है। परंतु यह पूरे साल में 5-6 दिन मुश्किल से होता है।
Srinagar में आपको रहने के लिए महंगे resorts से लेकर सस्ते oyo rooms सब मिल जाएगा।
आप जब भी srinagar जाए तो जल्दीबाजी में ना जाएं। यह एक ऐसी जगह है, बल्कि पूरा कश्मीर ही ऐसी जगह है जिसको time देना बनता है ।
श्रीनगर की समुद्र तल से ऊंचाई 1590 मीटर है यहां पर सुंदर बगीचे तथा साफ पानी की झीलें हैं।
श्रीनगर में शंकराचार्य temple है जिस पर खड़े होकर आप पूरे श्रीनगर को ऊंचाई से देख सकते हैं । नगर में सबसे ज्यादा टूरिस्ट को आकर्षित करने वाली डल झील है, जोकि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है । और हरियाली और पहाड़ों का दृश्य तथा वहां पर एक अलग ही मन को भाने वाली खुशबू फैली रहती है जो कि आपको अपना दीवाना बना लेगी।
Some important Places to visit in srinagar:-
1 Dal lake
2 shankaracharya temple
3 Hazrat bal dargah
4 Shalimar garden
5 Nishant garden
6 Shikara ride
7 Wular lake
8 Baramula
9 Chashme shahi
10 Tulip garden
11 Jamia masjid
12 Chaar chinar
13 Pari mahal
Don't forget to stay in housboat , it is an another level experience, must try.
Best time to visit :- from February to july
How to reach Srinagar ?
√You can get a train to srinagar from banihal.
√You can reach banihal by bus or taxi from udhampur or jammu tawi
√Udhampur and jammu tawi are well connected to the rest of india through railway.
√You can also get a direct bus from delhi to srinagar, for that please click here .
√You can also go by your own vehicle if you are able to drive in mountains.
√ You can also book a selfdrive vehicle from chandigarh and have a wonderful trip. To check self drive cars please click here






Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.