शायद किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि कोरोना(covid-19) ऐसी भयावह बीमारी आएगी जिसके कारण हमारे त्यौहार विवाह शादी आदि खुशी के उत्सव भी हम नहीं मना सकेंगे आज इस बीमारी को आए लगभग 1 वर्ष से अधिक समय हो चुका है कुछ दिनों पहले ऐसा लग रहा था कि शायद यह बीमारी चली जाएगी लेकिन जिस तरह से इस ने पलटवार किया है यह देखकर तो चिंता कई गुना बढ़ गई है तथा एक अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई है, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि भविष्य में ऐसी और भी बीमारियां फैल सकती हैं इसलिए हमें इन से लड़ने के लिए शरीर में प्रतिरोधक क्षमता का बनाए रखने को अधिक महत्व देना होगा।
हर प्रकार के उपाय किए जा रहे हैं टीकाकरण भी जोरो से हो रहा है आगे और भी सावधानियां बरतनी होगी इन सब बातों के बीच एक बात तो निश्चित तौर पर सर्वमान्य है की जिनके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है वह इस बीमारी से काफी हद तक बच जाते हैं , प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले काफी प्रोडक्ट बाजार में पहले से आए हुए हैं जिनमें प्रमुख आयुष द्वारा अनुमोदित आयुष काढा है इसी कड़ी में मैं भी आपको एक बड़ा ही उपयोगी जिसको आप घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं बताने जा रहा हूं जो इस प्रकार है।
एक कप पेय में प्रयोग होने वाले पदार्थ
1. मुलेठी पाउडर ( liquorice powder) जिसे संस्कृत में मधुयष्टि कहा जाता है
चम्मच का तीसरा हिस्सा
2. लोंग (clove) = 1
3. छोटी इलायची( cardamom) = 2
4. काली मिर्च (Black pepper) =1
5. अदरक ( Ginger) या सोंठ जितनी एक कप चाय में डालते हैं
इन सभी को डेढ कप पानी में एक पतीले में मंदी आंच
से उबालें जब एक कप शेष रहे तो नीचे उतारकर छान लें तथा गुनगुना रहने पर इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं शहद के अभाव में चीनी या खांड प्रयोग कर सकते हैं किंतु शहद ज्यादा फायदेमंद रहता है जिनको मधुमेह की बीमारी हो वह शहद या मीठे का प्रयोग ना करें।
इस पेय को आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है पाचन क्रिया को तेज करता है तथा सर्दी खांसी जुकाम वह गले में खराश को भी दूर करता करने में सहायक है।
इस पेय से हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता मैं अवश्य बढ़ोतरी होती है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि यह किसी बीमारी को संपूर्ण रुप से दूर करने में सक्षम है
अतः ऐसी स्थिति में योग्य चिकित्सक से अपनी जांच कराएं तथा सभी नियमों का पालन करें।

Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.