जैसा की सब जानते हैं की पेट्रोल और डीजल से हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार अब electric vehicles की और ज्यादा जोर दे रही है जो की सही भी है। पेट्रोल और डीजल की कमी और बढ़ती कीमतों को देखते हुए electric vehicles की आवश्यकता अधिक होती जा रही है एवम पर्यावरण को बचाने तथा प्रदूषण नियंत्रण के लिए अब भारत को electric vehicles को अधिक से अधिक अपनाना होगा।
Electric vehicles को लेकर सबसे बड़ी समस्या आती है इनको चार्ज होने में लगने वाला अत्याधिक समय। जिसका भी एक उपाय अब आ गया है, Okaya जैसी कुछ कंपनी अब बैटरी चार्जिंग स्टेशन्स के साथ साथ बैटरी swapping का भी एक विकल्प लेकर आई हैं जिसमे आप अपनी discharged battery को जमा कराकर , तुरंत एक fully charged battery ले सकेंगे जिस से आपका समय बचेगा और यह बहुत ही कन्विनिएंट हो जाएगा electric car owner's के लिए। फिलहाल शुरू में यह सुविधा 2 wheelers , 3 wheelers or cargo vehicles के लिए उपलब्ध होगी।
यह chandigarh में सेक्टर 42 में न्यू lake की पार्किंग में setup होते हुए देखे हैं , जल्दी ही इस यूनिट को चालू कर दिया जायेगा और धीरे धीरे हर जगह यह लग जायेंगे।
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.