Japanese Garden एक बहुत ही सुन्दर पार्क है जो की चंडीगढ़ के sector 31 में स्तिथ है। यह पार्क 2014 में भारत सरकार द्वारा बनाया गया था।
इसको बनाए में लगभग 6 करोड़ रुपए की लागत आई थी।
इस पार्क का श्री शिवराज पाटिल जी(Governor of punjab & administrator of Chandigarh) द्वारा श्री एच सी कल्याण (Mayor) की उपस्तिथि में 7 नवंबर 2014 को शुक्रवार के दिन उदघाटन किया गया था। इसमें प्रवेश के लिए कोई टिकट आदि नही लगता है। यह बिल्कुल मुफ्त है।यह पहला ऐसा पार्क है जिसमे जापानी touch दिया गया है। जापानी कलाकृति को जानने के लिए एक बार जरूर इस पार्क का भ्रमण करें। इस पार्क को बनाने में chandigarh के chief engineer mukesh anand जी का बहुत बड़ा योगदान है।
*Some beautiful pictures of japanese garden
1. Japanese Photography
2. Buddha temple
4.Wide angle view of japanese garden
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.