भारत में Digital india Program के तहत अब भारत सरकार passport को भी डिजिटल करने जा रही है। Finance minister Nirmala sitaraman ने बजट सत्र को पेश करते समय यह बताया की अब passport में एक electronic chip lagai जायेगी जिसको E-passport बोला जायेगा , जो 2022-23 में शुरू कर दिया जायेगा।
E-passport में व्यक्ति की digitaly signed जानकारी होगी जिस से security बढ़ेगी और फर्जी passport की समस्या पर भी रोक लगेगी। इस से अब पासपोर्ट साथ लेकर चलने या उसके खोने या चोरी होने का खतरा भी लगभग समाप्त हो जाएगा। भारत अब धीरे धीरे digital होने की राह पर अग्रसर हो रहा है जो की एक बहुत ही अच्छी बात है।
जय हिन्द जय भारत।
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.