अच्छी नींद हमारे सेहत और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है । अच्छी नींद न केवल हमें ताजगी और ऊर्जा देती है , बल्कि हमारे शारीरिक और मानसिक संतुलन को बनाए रखने में सहायता करती है। यदि आप अच्छी नींद पाने के उपाय ढूंढ रहे हैं, तो नीचे दिए गए 10 टिप्स आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। 1. नियमित नींद का समय निर्धारण करना:- रोजाना एक समय पर सोने और उठने की आदत डालें। इससे आपका शरीर एक नियमित में चक्रमें आ जाएगा और आपको नियमितरूप से अच्छीनींद आने लगेगी। 2. सोने का उचित माहौल बनाएं :- जहां आप सोते हैं वह कमरा ठंडा, शांत और अंधेरा होना चाहिए । आरामदायक गड्ढे और तकिया का उपयोग करें जिससे आप अच्छी नींद ले सकें। 3. कैफीन और निकोटीन का प्रयोग न करें :- इन जैसे पदार्थ नींद में बाधा डाल सकते हैं सोने से कम से कम 6 घंटे पहले इनका सेवन बंद कर दें। 4. सोने से पहले इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल ना करें:- मोबाइल, टीवी ,कंप्यूटर आदि के स्क्रीन से निकलने वाली तरंगें नींद के लिए हानिकारक हो सकती है। 5. नियमित व्यायाम करें:- रोजा...
यदि आपके घर की चारदीवारी के अंदर की तरफ आग्नेय कोण में थोड़ी खाली जगह है तो आप अनार का पौधा अवश्य लगाएं यह पौधा आकार में बहुत बड़ा नहीं होता इसलिए अधिक स्थान भी नहीं घेरता है अब आपके दिमाग में यह सवाल आएगा कि इसके पीछे ऐसी क्या खास बात है। आजकल वास्तु के महत्व को लगभग सभी लोग मानने लगे हैं यदि अनजाने में आपके घर में आपने कोई फलदार पौधा वास्तु के विपरीत लगा रखा है और आपको इस बात का पता लग जाता है तो आप उसको तुरंत उखाड़ कर फेंक देंगें चाहे वह कितना ही लाभकारी क्यों ना हो। इसलिए यह ध्यान देना जरूरी है की अनार के पौधे को घर में किस दिशा में लगाया जाए। वास्तु शास्त्र के अनुसार आग्नेय कोण अनार के पौधे के लिए सही स्थान है यदि आप अग्नि कोण में इस पौधे को लगाएंगे तो यह आपके लिए अत्यंत सुखदाई व शुभ कारक साबित होगा तथा इससे आपके ग्रह दोष दूर होंगे। ऐसा माना जाता है कि अनार के पौधे में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों निवास करते हैं, अनार के फूलों को शहद में डुबोकर सोमवार को शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं । पुराने जमाने में अनार की टहनी से बनाई गई ...